Header Ads

DMCA क्या है ?

 

DMCA क्या है ?

]DMCA की Full-Form होती है Digital millennium copyright act. (or DMCA) यह एक बहुत ही controversial law होता है US government ka जिसे की सन 1998 में लाया गया था,  और इसको लाने वाले व्यक्ति president bill cinton थे.

  • DMCA का सबसे महत्वपूर्ण काम यह होता है कि वह एक copyright ओनर और दूसरा यूजर के बीच  बैलेंस बनाए रखने का, और यह किसी भी प्रकार के copyright infrigement को भी solve करता है जो डिजिटल वर्ल्ड  के सरफेस में उभरते हैं.
  •  DMCA डिजिटल मीडिया को नियंत्रित करती है और उनसे सौदा करती है. यह आपकी वेबसाइट से चोरी हो रहे कंटेंट को बचाता है और यदि कोई चोरी कर लेता है तो आपको पूरा हक देता है कि आप चोरी करने वाले व्यक्ति को रिपोर्ट कर सकते.
  • आज के समय में हम लोग ज्यादातर अपने वेबसाइट को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही सुनहरा मौका होता है जहां से आप डी.एम.सी की मदद से अपनी वेबसाइट के लिए प्रोटेक्शन ले सकते हैं और साथ ही साथ चोरी किए गए कंटेंट को डिलीट भी करवा सकते हैं.
  • मैं आपको बता दूं कि अगर कोई भी आपकी वेबसाइट से आपकी बिना मंजूरी के कोई भी कंटेंट जैसे कि text, images, audio, video, को चुराता है तो हम DMCA कंप्लेंट द्वारा कॉपिड कंटेंट को टेक डाउन करवा सकते हैं या  सीधा हटवा भी सकते हैं.
  • Digital millennium protection और Tackedown के बारे में भी आपको नीचे की ओर जानकारी मिलने वाली है.

 

No comments

Powered by Blogger.