Header Ads

DMCA kya hai ?

 DMCA kya hai - नमस्कार दोस्तों आज इस post में हम जाने वाले हैं कि DMCA क्या हैऔर इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है. साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे कि DMCA के क्या फायदे हैं. और सभी Online Creaters के लिए यह क्यों जरूरी है

और भी बहुत सी बातें हैं जो मैं आज आपके साथ यहां पर शेयर करने वाला हूं आपको शायद ही उनके बारे में पता होगा तो एक बार आप उन सभी के headlines को देखने कि आज हम क्या क्या आपको बताने वाले हैं.


सबसे पहले बात की जाएगी अगर आप एक content wrighter है आप ऑनलाइन अपना कंटेंट लिखते हैं तो आपके कंटेंट के security बहुत ज्यादा जरूरी होती है. और जब आपने DMCA के बारे में सुना तो आप यह जाने के लिए उत्सुक हो गए कि DMCA क्या है और आप ने गूगल पर सर्च किया और हमारी वेबसाइट तक पहुंचे.

आपको पता है कि जब से इंटरनेट की शुरुआत हुई है ना जाने की कितने लोगों ने कई billion gigabytes  का Digital content को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है. और अभी भी कर रहे हैं जैसे कि म्यूजिक, मूवीस, गेम्स, और भी तरह के कंटेंट को. 

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि क्या इसमें कोई Copyright issue होती है या नहीं. तो इसका सीधा जवाब है कि अगर आप किसी का कुछ चोरी करके इंटरनेट पर डालते हैं तो आपको बिल्कुल copyright मिलेगा.

और ऐसे में इन को कैसे solve किया जा सकता है? मैं आपको यह बता दूंगी. अगर आप किसी content creater का डाटा चुराते हैं और अपनी वेबसाइट पर उसको कॉपी पेस्ट कर देते हैं तो ऐसे में अगर आपने जहां से डाटा चुराया है उस व्यक्ति के वेबसाइट पर DMCA ने सुरक्षा प्रदान कर रखी है या उसने सुरक्षा ले रखी है DMCA से तो DMCA द्वारा वह आपको claim कर सकता है. इसलिए आप किसी का भी कोई डाटा ऑनलाइन ना चुराए.

DMCA क्या है (What is DMCA in Hindi)

DMCA का Full Form होता है Digital Millennium Copyright Act. Digital Millennium Copyright Act (or DMCA) एक बहुत ही controversial law है US government का जिसे की enact किया गया था सन 1998 में, president Bill Clinton के द्वारा.

इस DMCA का मुख्य लक्ष्य है की कैसे एक balance बनाये रखें copyright owners और users के बीच, वहीँ ये किसी भी प्रकार का copyright infringement को भी solve करता है जो की digital world के surface में उभरते हैं.

DMCA digital media को regulate करती है और deal करती है copyright challenges को ज की digital world सामना करती है. DMCA न केवल copyright infringement issues का जो की users face करते हैं उन्हें solve करती है बल्कि इसके साथ वो offenders को सभी penalities भी डालती है, जिससे की वो आगे ऐसे काम न करें.

DMCA की शुरुआत कब से हुई ? When did DMCA start?

DMCA की शुरुआत सन 1990 से शुरू हुई थी. और इसकी शुरुआत होने का सबसे बड़ा कारण यह था कि जब peer-to-peer file-sharing और दूसरी नहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी ने सुविधाएं देना शुरू किया था वह भी widespread illegal access जोकि copyright मटेरियल होते थे.

इनके इस बर्ताव को देखकर इसके लिए  इंडस्ट्री आर्गेनाईजेशन जैसे कि recording industry association of ammerica (RIIA) ने एक हल निकाला जिसके लिए copyright होल्डर अपने राइट के लिए अपना हक profe कर सके, जिससे अपने साइड से या किसी भी जगह से copyright मटेरियल को हटा सके. जोकि बिना परमिशन के लोग पोस्ट कर देते हैं या यू बोले शेयर कर देते हैं.

इन्हीं तरह की दिक्कतों को भविष्य में रोकने के लिए DMCA की शुरुआत की गई. यह एक लीगल ग्लोब रेशन होता है उन सभी के लिए जो कि ऑनलाइन अपना काम करते हैं चाहे वह किसी भी तरह का कार्य क्यों ना हो. DMCA उनके कंटेंट को पूरी दुनिया में या बोल सकते हैं ऑनलाइन दुनिया में रक्षा प्रदान करता है.

DMCA की जरुरत Creators को क्यूँ होती है?

चलिए इसी के विषय में जानते हैं की आकहिर DMCA हमें क्यूँ चाहिए.

1. अगर आपका content कोई चोरी करता है बिना आपके permission के तब ऐसे में आप एक DMCA Takedown file कर सकते हैं और अपने content को वापस हासिल कर सकते हैं.

2. अपने Website के सभी pages को आप monitor कर सकते हैं DMCA.com’s secure Portal के जरिये.

3. अपने website के लिए आप एक DMCA.com Protection Status Certificate प्राप्त कर सकते हैं जिससे की कोई भी user आपसे content चोरी करने से डरे. यदि ले भी तो proper credt देकर ले.

4. वहीँ यदि आप इसके Pro plan लेते हैं तब इसमें आप आसानी से DMCA Takedowns perform कर सकते हैं, आपके content की copies scan कर सकते हैं, साथ में ये भी जान सकते हैं की आपके पीठ के पीछे आपके content से कौन छेड़ छाड़ कर रहा है

No comments

Powered by Blogger.