Vivo y11 review, price and specification in hindi ? वीवो y11 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी ?
Vivo y11 review, price and specification in hindi ? वीवो y11 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी ?
नमस्कार, दोस्तों स्वागत है आपका वो wonderful-tech ब्लॉग में।आज हम आपके लिए लेकर आये है vivo y11 का review और spicification हिंदी में। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 mAh की दमदार बैटरी और dual कैमरा के साथ बाजार में उतारा है। इस फोन में 3gb ram तथा 32gb storage मिलता है। अगर आपका बजट 10000 rs का है, तो ये रिव्यु आपको जरूर पड़ना चाहिए। amazon पर इस समय इस स्मार्टफोन की कीमत 9990 rs है। चलिए बात करते हैं, vivo y11 के design और specification के बारे में।
Design and display
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच(16.12cm) का बड़ा डिस्प्ले दिया है। जिसका रेसोलुशन 720*1544 है। इस स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप नोच में सेल्फी कैमरा दिया है, तथा बैक साइड में दो रियर सेंसर कैमरा दिए गए हैं,जिनके नीचे led फ्लेश lite दी गयी है। फ़ोन5 के राइट साइड में वॉल्यूम keys तथा पावर key मिल जाती है। फ़ोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे स्लॉट दिया गया है। जिसमे आप दो सिम तथा एक सड़ card का use कर सकते हो। फोन के बॉटम में आपको 3.5mm का जैक , चार्जिंग पिन तथा स्पीकर मिलते है। फोन के बैक साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है।
Vivo y11 feature and specification
Processor and software
इस स्मार्टफोन में आपको qualcomm snapdragon 439 प्रॉसेसर दिया गया है, तथा यह फोन android 9pie पर आधारित funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ये फोन गेमिंग के लिए नही बना है। गेमिंग करने पर ये फोन hang हो सकता है। लेकिन नार्मल use के लिए ये फोन बहुत बढ़िया है।
Camera
इस फोन में वक़्तेर ड्रॉप नोच में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी camera दिया गया है, तथा बैक साइड में 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको नॉर्मल कैमरे दिया गए है, जो अच्छी रोशनी में अच्छे फोटो खींच सकते हैं, लेकिन लो लाइट में आपको निराश कर सकते हैं।
Bettery
चलिए अब बात करते हैं bettery की ,तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बड़ी bettery मिल जाती है। इस स्मार्टफोन को आप नॉर्मल use पर 1.5 दिन के लगभग bettery को चला सकते हैं, लेकिन गेमिंग में आपको फोन को चार्ज करने की आवश्यकता होगी।
ये फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। इस फ़ोन में आपको 10w का चार्जर मिलता है।
Post a Comment