Oppo f17 pro review and specification in hindi ? ओप्पो f17 प्रो रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी?
Oppo f17 pro review and specification in hindi ? ओप्पो f17 प्रो रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका wonderful-tech ब्लॉग में। Oppo भारत मे दो नए स्मार्टफोन oppo f17 तथा f17 pro लॉन्च करने वाली है। कंपनी 2 september को भारत मे ये दोनों फोन लॉन्च करेगी।आज हम oppo f17 pro स्मार्टफोन का रिव्यु करेंगे हिंदी में। इस फोन में आपको 6 कैमरे मिलते है। कंपनी ने बताया है। कि कंपनी दोनों फोन को 25000rs से कम कीमत में लॉन्च करेगी। oppo f17 pro के बॉक्स में आपको oppo f17 pro हैंडसेट, 30w का चार्जर, soft बैककवर, टाइपसी U.S.B केवल, सिम अजेक्टर पिन, Oppo के earphone मिलते है। चलिये बात करते के oppo f17pro के features एंड specificationके बारे में।
Oppo f17 pro features and specification
Design and display
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.44 inch का बड़ा display दिया है। जिसका रेसोलुशन 1080*2340 pixel तथा आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है। oppo ने इस स्मार्टफोन को बहुत सुंदर डिज़ाइन में बनाया है। कंपनी ने पंचहोल Display में दो सेल्फी कैमरा दिए है। बैक साइड की बात करे तो कंपनी ने बैक साइड में बहुत ही शानदार लुक दिया है, जो लाइट पड़ने पर शाइन देता है।बैक साइड में कंपनी ने चार रियर कैमरा दिए है जिनके बगल में dual फ्लेश लाइट दी गयी है। इस फ़ोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया गया है, यह स्मार्टफोन In-display fingerprint sensor support करता है। company ने दावा किया है कि ये सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई केवल 7.48 एमएम होगी। फोन के राइट साइड में पावर बटन मिल जाता है तथा फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे और उसके नीचे वॉल्यूम keys मिल जाती हैं। फोन के बॉटम में आपको 3.5mm जैक, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, speaker मिलते हैं।
Post a Comment