Oppo f17 pro review and specification in hindi ? ओप्पो f17 प्रो रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी?

 

Oppo f17 pro review and specification in hindi ? ओप्पो f17 प्रो रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी?



नमस्कार दोस्तों  स्वागत है आपका wonderful-tech ब्लॉग में। Oppo  भारत मे दो नए स्मार्टफोन oppo f17 तथा f17 pro लॉन्च करने वाली है। कंपनी 2 september को भारत मे ये दोनों फोन लॉन्च करेगी।आज हम  oppo f17 pro स्मार्टफोन का रिव्यु करेंगे हिंदी में। इस फोन में आपको 6 कैमरे मिलते है। कंपनी ने बताया है। कि कंपनी दोनों फोन को 25000rs से कम कीमत में लॉन्च करेगी। oppo f17 pro के बॉक्स में आपको oppo f17 pro हैंडसेट, 30w का चार्जर, soft बैककवर, टाइपसी U.S.B केवल, सिम अजेक्टर पिन, Oppo के earphone मिलते है। चलिये बात करते के oppo f17pro के features एंड specificationके बारे में।

Oppo f17 pro features and specification

Design and display



इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.44 inch का बड़ा display दिया है। जिसका रेसोलुशन 1080*2340 pixel तथा आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है। oppo ने इस स्मार्टफोन को बहुत सुंदर डिज़ाइन में बनाया है। कंपनी ने पंचहोल Display में दो सेल्फी कैमरा दिए है। बैक साइड की बात करे तो कंपनी ने बैक साइड में बहुत ही शानदार लुक दिया है, जो लाइट पड़ने पर शाइन देता है।बैक साइड में कंपनी ने चार रियर कैमरा दिए है जिनके बगल में dual फ्लेश लाइट दी गयी है। इस फ़ोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया गया है, यह स्मार्टफोन In-display fingerprint sensor support करता है। company ने दावा किया है कि ये सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई केवल 7.48 एमएम होगी। फोन के राइट साइड में पावर बटन मिल जाता है तथा फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे और उसके नीचे वॉल्यूम keys मिल जाती हैं। फोन के बॉटम में आपको 3.5mm जैक, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट,  speaker मिलते हैं।

Opportunity f17 pro software and proccessor

Oppo f17 pro में आपको mediatek helio p95 proccessor मिलता है, तथा यह फोन android 10 पर चलता है। इतनी price होने के बाबजूद ये फोन आपको अच्छी गेमिंग अनुभव नही दे सकता है। इस फोन में आप pubji मोबाइल को low सेटिंग पर ही चला पाएंगे जो कि इस स्मार्ट फोन के लिए बुरी बात है। 

 Oppo f17 pro Bettery

Opposite f17 pro में आपको 4500 mAh की bettery मिलती है। जो कि fast charging सपोर्ट करती है। फोन को कबरगे होने में लगभग 1घंटा 10मिनट लगते हैं। वैसे तो bettery सही है, लेकिन फोन की कीमत के मुताबिक इस फोन में छोटी bettery दी गयी है। 

Oppo f17 pro camera

इस स्मार्टफोन में dual selfi कैमरा दिया गया है, इसमे 16मेगापिक्सेल+डेप्थ सेंसर का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
तथा इस फोन में चार रियर कैमरा दिए गए हैं। इसमे 48मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है,जिसका अपर्चर f/1.7 है। इसमे 8, 2, 2 मेगापिक्सेल के तीन सेंसर कैमरा और मिल जाते हैं।

Oppo f17 pro ram and rom

Oppo f17 pro में aapko बड़ी ram तथा internal storage मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको 8gb ram तथा 128 gb internal storage मिल जाएगा, जिसको मेमोरी कार्ड की मदद से 
256gb तक बढ़ाया जा सकता है।
 
तो दोस्तों ये oppo f17pro का रिव्यु हिंदी में आपको कैसा लगा comment करके जरूर बताएं।

No comments

Powered by Blogger.