realme c2 review ,price and specification in hindi ? रिअल्मी c2 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी ?
realme c2 review ,price and specification in hindi ? रिअल्मी c2 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी ?
नमस्कार , दोस्तों स्वागत है आपका wonderful-tech blog में। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं realme c2 का review हिंदी में। तो सबसे पहले बात करते हैं realme c2 के बॉक्स की। realme c2 के बॉक्स में आपको हैंडसेट 10w चार्जर , स्क्रीन प्रोटेक्शन , सिम एजेक्टर पेपर वर्क मिलता है। realme c2 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नही मिलता है। अगर आप 8000 rs के बजट में स्मार्टफोन को तलाश रहे हैं। तो realme c2 आपकी पसंद बन सकता है। amazon पर इस समय इसका price 7999 rs से शुरू होता है। चलिए बात करते हैं इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की।
![]() |
Realme c2 design and display
अगर बात की जाए realme c2 के display की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का बड़ा display दिया है। जिसका रेसोल्यूशन 720*1560 है, तथा आस्पेक्ट रेस्यो 19.5:9 है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन पर भी ध्यान दिया है। इस स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप नॉच स्टाइल में front camera दिया है। तथा बैक साइड में diamond कट का unique design दिया है, जो लाइट पड़ने पर shine देता है। company ने बायीं ओर में सिम ट्रे स्लॉट दिया है, जिसमें दो सिम तथा एक sd कार्ड के लिए स्पेस दिया गया है। फोन
के बैक साइड में कोने में दो रियर कैमरे दिए गए है। जिसके बगल में led फ्लैश लाइट दी गयी है। तथा नीचे कंपनी ने अपनी branding के लिए कंपनी का नाम लिखा है। कंपनी ने दायीं ओर on/off की सेट की है ,तथा बायीं ओर सिम ट्रे स्लॉट के नीचे वॉल्यूम keys दी गयी हैं। इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नही मिलता है।
जो हमे निराश करता है , लेकिन इस स्मार्टफोन में आप facelock का अच्छा use कर सकते हैं। फोन के bottom में आपको 3.5 मम जैक, स्पीकर तथा सेन्टर में चार्जिंग पिन मिलती है। इस डिवाइस में आपको गोररिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।
Specifications and features
Software and processor
अगर बात प्रोसेसर की हो ,तो इस स्मार्टफोन में आपको octacore helio p22 प्रॉसेसर दिया गया है। तथा यह android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस डिवाइस में फेसबुक, अमेज़न जैसे कई app pre installed मिल जाते हैं। इस फोन में आपको प्ले स्टोर के अलावा app मार्केट app मिलता है, जिससे आप मनचाहा app download कर सकते हैं। इस स्मार्टफ़ोन में आपको gamespace नाम से एक app मिलता है जहाँ आप अपने फेवरेट गेम को रख सकते हो। आप इस फोन में लो सेटिंग्स पर pubg mobile खेल सकते हैं।
Bettery and backup
कंपनी ने realme c2 में दमदार bettery दी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन मे 4000 mAh की बैटरी दी है। इस फ़ोन का बैटरी बैकअप अच्छा है सामान्य use पर फोन की बैटरी 1.5 दिन तक चल सकती है। लेकिन गेमिंग में आपको दिन में दो से तीन बार फोन को charge करना पड़ सकता है। फोन को charge होने में लगभग 2.5 घंटे लगते हैं।फोन charging के समय थोडा गर्म रहता है। इस फोन के साथ 10w का charger मिलता है।
Camera
अगर बात कैमरे की करे तो इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सेल का front सेल्फी कैमरा मिल जाता है। तथा इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा ,जिसका अपर्चर f/2.2 मिलता है। और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है,जिसका अपर्चर f/2.4 है। इस फ़ोन में तेज रोशनी में सही फोटो आते है, लेकिन कम रोशनी में फोटो सही नही आते है।
Ram and Rom
इस स्मार्टफोन में दो variant मिल जाते है। पहले variant में 2gb ram और 16gb internal memory मिलती है। तथा दूसरे variant में 3gb Ram और 32gb internal memory मिलती है।इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी को sd card की मदद से 256 gb तक बढ़ाया जा सकता है।
Post a Comment