OTP का फुल फॉर्म क्या है ?
OTP का फुल फॉर्म क्या है ?
OTP का फुल फॉर्म ?
OTP का फुल फॉर्म “One-time Password” होता है ,जिसका हिंदी में अर्थ होता है कि, वह Password जिसे सिर्फ एक बार ही प्रयोग में लाया जा सकता है और भेजने के तुरंत बाद ही इस ओटीपी का इस्तेमाल कर लिया जाता है, जिसके बाद यह अमान्य हो जाता है फिर यह ओटीपी किसी दूसरे कार्य के लिए पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है | इसके अलावा OTP को, (One Time Password ) या One time Pin और Dynamic Password के नाम से भी जाना जाता है |
Post a Comment