VoWiFi क्या होता है ?

 VoWiFi क्या होता है ? 


VoWiFi क्या है ?

VoWiFi एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से लोगों को बिना नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा प्रदान की जा रही है | यह सर्विस Sim Card पर आधारित होती है, जिसमें कॉल करने के लिए नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है  | इसके साथ ही लोग  VoWiFi के माध्यम से  Voice Call और Video Call  बहुत ही आसानी पूर्वक कर सकते है । यूजर Home Wi-Fi, Hotspot या Public Wi-Fi आदि से कनेक्ट कर VoWiFi Calling  का लाभ उठा सकते है । यदि आप कहीं जाते हैं, तो वहां पर नेटवर्क की समस्या बहुत अधिक है, लेकिन वाईफाई सुविधा आपके पास उपलब्ध है, तो ऐसी जगहों पर VoWiFi से Voice Call की जा सकती है । 

VoWiFi का फुल फॉर्म 

VoWiFi का फुल फॉर्म “Voice Over Wi-Fi” है , इसका हिंदी में अर्थ “वाईफाई के जरिए वॉइस कॉलिंग करना” होता है । इसमें इंटरनेट Voice Call  की सुविधा प्रदान की गई है । इसके साथ ही VoWiFi Technology में Voice Over IP (VoIP) का उपयोग होता है । यह WiFi Calling भी  कहलाता है । जैसे अभी यूजर VoLTE का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर लेते है, उसी तरह VoWiFi की मदद से Wi-Fi के  माध्यम से भी कॉल की जा सकती है । 

वर्तमान समय में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन होते है, लेकिन अच्छा फ़ोन होने से अच्छी बात नहीं हो पाती है, उसके लिए हमें जरूरी है कि, हमारे फ़ोन में अच्छे से बात करने के अच्छे नेटवर्क भी हो , लेकिन कई एरिया ऐसे होते हैं जहाँ पर नेटवर्क की बहुत अधिक समस्या होती है, नेटवर्क न होने की वजह से लोगों के कई कामो में रुकावट आ जाती है | इन्ही समस्याओं का समाधान करने के लिए पहले Airtel ने अपनी VoWiFi Calling  की सुविधा जारी कर दी थी और, अब Reliance Jio ने भी अपनी VoWiFi सुविधा देने की शुरुआत कर दी है । अब  लोग VoWiFi का लाभ उठाते हुए इससे  बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते है 




1 comment:

Powered by Blogger.