बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi

 

बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin kya hai what is bitcoin in hindi

बिटकोईन एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसे इलेक्ट्रॉनिक कैश भी बोलते हैं. ये एक तरह की virtual या डिजिटल करेंसी होती है. इस करेंसी को हम न देख सकते हैं और न ही  छू सकते हैं क्यों की ये फिजिकल रूप (नोट या सिक्के) में नहीं होती. हम जो करेंसी इस्तेमाल करते हैं जैसे रुपया, डॉलर, येन ये सारी करेंसी फिजिकल रूप में भी होते हैं. ये डिजिटल करेंसी इन रेगुलर करेंसी के जस्ट उल्टा होता है. इस को हम अपने घर या वॉलेट में स्टोर कर के नहीं रख सकते. इसे स्टोर करने के लिए ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट होते हैं.

ये एक decentralized currency  होता है जिसका मतलब है की इसका कोई मालिक नहीं है. न तो इसे कोई गवर्नमेंट या फिर कोई अथॉरिटी कण्ट्रोल करती है. इसका कोई एडमिनिस्ट्रेटर नहीं होता. ये ओपन सोर्स होता है इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. इस करेंसी को आप अपने देश की करेंसी में कन्वर्ट कर सकते हैं.

इस करेंसी का अविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 में किया था. ये काफी कम समय में पूरी दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है. इसकी पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. दुनिया के हर हिस्से में कंपनियां जैसे Dell, expedia Paypal और Microsoft भी इस करेंसी को एक्सेप्ट करते हैं.


बिटकॉइन कैसे काम करता है – How does Bitcoin works in Hindi?

इस करेंसी का इस्तेमाल कर के हम ऑनलाइन किसी भी तरह की सेवा के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. जैसा की मैंने पहले ही बताया है की ये अब दुनिया के हर हिस्से में बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है. तो अब समझते हैं की ये आखिर काम कैसे करता है.

बिटकोईन peer to peer नेटवर्क पर आधारित होता है, और इसी आधार पर ये काम करता है. इसका मतलब है की इस डिजिटल करेंसी को डायरेक्टली एक यूजर दूसरे यूजर को भेज सकता है. बिच में किसी भी माध्यम की जरुरत नहीं पडती. अगर अभी भी आप नहीं समझे तो इसके लिए मैं आपको एक आसन सा उदाहरण देता हूँ.

आप अक्सर मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते हिन्ज. तो इसमें या तो किसी बैंक अकाउंट का उपयोग करते होंगे या फिर मोबाइल पेमेंट गेटवे प्रयोग करते होंगे. लेकिन करेंसी को आप सीधे सीधे बिना किसी के mediater का प्रयोग किये अपने दोस्त को भेज सकते हैं.

ये पूरी दुनिया में ग्लोबल पेमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. ये दिन प्रतिदिन लोगो के बिच पॉपुलर होता जा रहा है. ऑनलाइन किसी भी सेवा को खरीदने के लिए अब हर जगह इसकी पेमेंट ऑप्शन भी इनेबल किया जा चुका है. यानि की जब आप ऑनलाइन पेमेंट करने जाते हैं तो पेमेंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, वॉलेट, paytm देखते ही होंगे ठीक उसी तरह कई जगह BTC का भी ऑप्शन होता है.

ये open source होता है फिर इसका ट्रांसक्शन हिस्ट्री कैसे पता चलता है?
इसके लिए ये “Blockchain technology” का इस्तेमाल करता है. ब्लॉकचैन हर डाटा एक्सचेंज का रिकॉर्ड स्टोर कर के रखता है. हर रिकॉर्ड को “ledger” के रूप में स्टोर किया जाता है और हर ट्रांसक्शन को ledger के अंदर ब्लॉक्स के रूप में स्टोर करता है.

बिटकॉइन वॉलेट क्या है – What is Bitcoin wallet in Hindi

BTC के बारे में तो आप जान चुके हैं की ये एक डिजिटल करेंसी है. जिसे सिर्फ हम ऑनलाइन ही स्टोर कर के रख सकते हैं.  इसे स्टोर करने के लिए जिस ऑनलाइन लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं उसे Bitcoin Wallet कहते हैं. ये वॉलेट एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है. किसी भी इंसान के वॉलेट में स्टोर किये गए हर बिटकॉइन एड्रेस का एक प्राइवेट Key (सीक्रेट नंबर) होता है.
इस वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए एक अकाउंट बनाना पड़ता है. अकाउंट बनाने पर एक unique id दी जाती है जो वॉलेट के एड्रेस को define करती है. जहाँ पर हम इसे सेंड और रिसीव कर सकते हैं. अब इस वॉलेट का इस्तेमाल कर के आप BTC के रूप में पेमेंट कर के गुड्स और सेवाएं ख़रीद सकते हैं. इसके साथ ही आप इस  को बेच कर अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. वॉलेट मुख्य रूप से 4 तरह के होते हैं डेस्कटॉप, मोबाइल, वेब और हार्डवेयर.

No comments

Powered by Blogger.