योनो ऐप (Yono App) से बैंक स्टेटमेंट निकाले
योनो ऐप (Yono App) से बैंक स्टेटमेंट निकाले ?
- खाताधारक को सबसे पहले YONO SBI ऐप में लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद Accounts पर क्लिक करें। यहाँ आपके अकाउंट शो होंगे।
- उसके बाद इस ‘>’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रांजेक्शन डिटेल आ जाएंगी।
- अब आपको एनवलोप यानी लिफाफे आइकन पर क्लिक करना है जिसके तुरंत बाद आपकी SBI स्टेटमेंट रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
- एनवलोप आइकन से पहले मौजूद आइकन पर क्लिक करते है, तो बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
Post a Comment