Header Ads

Yono app se bank statement kaise nikale ?

 Yono app se bank statement kaise nikale ?



  • दोस्तों yono app से statement चेक करने के लिए सबसे पहले आपके पास yono app होना जरूरी है जिसे आप play store से इंस्टाल कर सकते है।
  • इसके बाद सिम्पली आपको अपने yono app पर जाना है और login करना है (अगर आप नए है तो yono app में रेजिस्ट्रेड कर ले)
  • log in होने के बाद Accounts पर क्लिक करना है यहां आपको अकॉउंट दिखाई देगा।
  • और फिर आपको उसके बाद इस ‘>’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रांजेक्शन ​डिटेल दिखाई देगी।
  • अब लिफाफे जैसे आइकन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपकी SBI स्टेटमेंट रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
  • लिफाफे आइकन से पहले मौजूद आइकन पर क्लिक करते है, तो bank की Statement  डाउनलोड हो जाएगा। इस तरहे से आप पहले तरीके से कर सकते है।

No comments

Powered by Blogger.