Header Ads

Free Blog कैसे बनाये(Free Blog Kaise Banaye)

 Free Blog कैसे बनाये(Free Blog Kaise Banaye)

blog kaise banaye

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि आप blogging की शुरुआत एक Free blog से करना चाहिए। free blog wordpress और blogger दोनों में बना सकते है। इसके अलावा भी कई platforms है जिसमे ब्लॉग बना सकते है लेकिन इस post में हम आपको blogger और wordpress पर बनाना सिखाएंगे क्योकि ये दोनों top website builder है। चलिए जानते है दोनों में blog kaise banaye step-by-step Guide.

Blogger पर Free Blog कैसे बनाये?

Blogger par blog kaise banaye

Blogger blog बनाने का platform हैं यह google का product है जिसमे आपको subdomain blogspot. com मिलता है। ये platform free of cost है। इसमे ब्लॉग बनाने के लिए एक पैसा नही देना पड़ेगा।

1.सबसे पहले आपको Blogger.com site open करनी है फिर आपके सामने create a new blog का option दिखेगा उस पर click कीजिये

2.उसके बाद आपके सामने एक form ओपन होगा जिसमें आपको G-mail account और password डालकर login करना है।

3.login करने के बाद आपको side में create a blog लिखा दिखेगा उस पर click करके आपको अपने blog का नाम डालना है

4.Blog का नाम डालने के बात next पर click कीजिये। इसके बाद Blog का Url Address डालना है।

5.URl Address डालने के बाद नीचे "This url address is available" लिखा दिखे इसका मतलब यह url उपलब्ध हैं।

इतना करने के बाद आपका blog blogger पर बन कर तैयार हो जाएगा। blogger के अंदर आपको side में option दिखेंगे जिसकी मदद से अपने ब्लॉग को design कर सकते है।

No comments

Powered by Blogger.