Header Ads

Blog कितने प्रकार के होते है- (Type of Blogs)

 

Blog कितने प्रकार के होते है- (Type of Blogs)

Blogs websites की शुरुआत 1998 में हुई थी उस वक्त सभी लोगो के पास इंटरनेट नही हुआ करता था। धीरे-धीरे लोग internet को जानने लगे ,फिर लोगो को blogs के बारे में पता चला। ब्लॉग बनाने से पहले आपको blog ke prakar के बारे में जान लेना चाहिए Blogs मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है:-

1.Personal Blog

Personal Blog उसे कहते है जिसमे लोग अपने से जुड़े बाते लिखते है एक प्रकार से इसे internet dairy भी कह सकते है। कई लोगो को dairy लिखने की आदत होती हैं। दिन भर उन्होंने क्या किया वे उसे डायरी में लिखते है।

personal blog भी उसी तरह होता है पहले जब ब्लॉग की शुरुआत हुई थी तब ज्यादार लोग ब्लॉग में अपनी दिनचर्या लिखते थे। उसने दिन भर क्या किया इसे वे blog में विस्तार से लिखतें थे। इसमे उनको कुछ Earning नही होती थीं।

बाद में जब google ने साल 2003 में अपना google adsense launch किया। तब लोगो को पता चला कि blog से पैसे कमा सकते है। फिर लोगों ने अपने ब्लॉग को Adsense से connect करके Earning करना चालू किया। personal blog आज के समय मे कोई नई पड़ता,किसी के पास इतना time नही है कि वो आपकी दिनचर्या पढे।

2.Profestional Blog

ये blog basicly आपका profestion होता है। आपके पास जो knowledge होता है उसे आप blog में देते हैं। ऐसे knowledge जिसे लोगो को जानना चाहिए। इसमें आप business भी करते है। लोग personal blog की अपेक्षा ऐसे ब्लॉग में ज्यादा visit करते हैं। क्योकि ऐसे blog में लोगो को जानकारियां मिलती है।

जैसे आप मेरा blog का उदाहरण देख सकते है ये profestional blog है इनमे आपको बहुत से usefull articles मिलेंगे पढ़ने को।

profestional blogs में earning भी ज्यादा होती है इसलिए आज कल personal blog कोई नही बनाता।

No comments

Powered by Blogger.