Header Ads

Disclaimer Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए | How To Make Disclaimer Page For Blog

 Disclaimer Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए | How To Make Disclaimer Page For Blog

Copyright :: https://www.techhindigyan.com

डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाये ?


STEP - 1

1) सबसे पहले आपको EasyRiver.com की वेबसाइट पर जाना है.

2) अब यहाँ पर आपको एक सिंपल सा फॉर्म दिखेगा, उसे फिल करना है.

3) Site Name में अपने साईट का नाम लिखना है.

4) कंपनी के नाम लिखें. [अगर आपकी कंपनी नहीं है तो आप अपने ब्लॉग का फुल नाम लिख सकते है.]

5) अपना country और ईमेल लिखें.

6) अब लास्ट में Make My Disclaimer पर क्लिक करदें.

7) अब आपके सामने आपकी साईट की डिस्क्लेमर ओपन हो जायेगा , उसे कॉपी कर ले.


Disclaimer Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए | How To Make Disclaimer Page For Blog





STEPS - 2

1) अब आपको ब्लॉगर पर लॉग इन करना है.

2) Dashboard पर जाएँ.

3) Pages पर जाएँ.

4) New Page पर क्लिक करें.

5) अब टाइटल में Disclaimer लिखें.

6) और जो डिस्क्लेमर अभी हमने बनाकर कॉपी किया था. उसे यहाँ पेस्ट (Paste) करदें.

7) और लास्ट में Publish पर क्लिक करदें.


Topics Covers by This Article :: How to Create Disclaimer page for blogger

No comments

Powered by Blogger.