Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
इस समय Windows 10 एक Most Popular Operating System है। अभी यह लगभग सभी New Laptops और Desktop Computers मे देखने को मिलता है। आज अधिकतर लोग Windows 10 का ही इस्तेमाल कर रहे है। Windows 10 में auto अपडेट पहले से enable रहता है।
अभी बहुत से लोग जिओ सिम से हॉटस्पॉट के जरिए अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। लेकिन जैसा की हम सब जानते है जिओ सिम मे लिमिटेड इंटरनेट डाटा मिलता है। ऐसे में कुछ लोग Windows10 के Auto Update से परेशान है। क्योंकि Window 10 में auto update की फाइल बड़ी होती है जिसके कारण पूरा डाटा खत्म हो जाता है।
इसके अलावा भी अगर आप Windows 10 में ऑटो अपडेट को enable रखते है तो कंप्यूटर मे बहुत से समस्या का सामना करना पड़ता है। जैसे जब भी आप Computer को Internet से कनेक्ट करते हैं तो Windows 10 automatically update होने लगता है जिससे आपकी इंटरनेट की पूरी स्पीड नहीं मिल पाती है और आपका Internet Speed Slow हो जाती है। इसलिए Windows 10 में auto update को disable रखना ही बेहतर होता है।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले है Windows 10 में Auto Update off कैसे करे? अगर आप जानना चाहते है Windows 10 में auto update disable कैसे करते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
क्या मुझे Windows 10 में Update Disable करना चाहिए?
अपडेट आपके मशीन के health और security के लिए महत्वपूर्ण हैं। लेकिन, कई first released अपडेट अच्छे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आप next अपडेट के लिए Wait और अपने अनुसार updates install करना पसंद करते हैं, तो Windows Update Disable करना कोई समस्या नहीं करेगी।
Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
अगर आप लिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और आप Windows auto update disable करना चाहते है तो यह बहुत आसान काम है। Windows 10 में Auto Update disable करने का ऑप्शन दिया हुआ है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ स्टेप्स को Follow करना होगा।
1. अपने PC की service settings को access करने के लिए कीबोर्ड में Win + R शॉर्टकट का उपयोग करके services.msc टाइप करें।
2. General settings तक जाने के लिए “Windows update service” पर डबल क्लिक करें।
4. अब Windows Update Properties का पॉपअप बॉक्स ओपन होगा। इसमें Startup dropdown से ‘Disabled’ सेलेक्ट करें।
अब Windows 10 में Auto update disable हो चुका है। इस तरह से अपने कंप्यूटर मे Automatically Windows update को disable कर सकते है।
Automatically Windows Update के फायदे
1. अगर आप का विंडोज ऑटो अपडेट होता है तो आपके कंप्यूटर में ऑटोमैटिक bugs फिक्स हो जाते है।2. विंडोज अपडेट enable रहने से कंप्यूटर में ऑटोमैटिकली सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाते है।3. विंडोज मे किसी भी तरह का error नहीं आता है।4. विंडोज auto update enable रखने से कंप्यूटर ड्राइवर automatically अपडेट होते रहते है।
Automatically Windows Update के नुक़सान
1. अगर आप कंप्यूटर मे automatically Windows update enable रखते है तो आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है।2. अगर आप लिमिटेड इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करते है तो डाटा खत्म हो सकता है।3. कंप्यूटर स्पीड पर प्रभाव पड़ता है अगर आपके कंप्यूटर में RAM कम है तो आपका सिस्टम slow हो सकता है।4. कभी कभी कंप्यूटर shut down होने में काफी समय ले लेता है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल मे हमने सीख Windows 10 में auto update off कैसे करे हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद Windows update से जुड़ी सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।
Post a Comment