बिना केबल Smartphone को TV से Connect कैसे करें ?
बिना केबल Smartphone को TV से Connect कैसे करें ?
अगर आप बिना किसी केबल के मदद लिए अपनी टीवी को Smartphone से जोड़ना चाहते हैं तो आप को एक Gadget की जरूरत पड़ती है. इसे खरीद कर आप आसानी से मोबाइल को टीवी पर चला सकते हैं.
– बिना केबल के टीवी को Smartphone से जोड़ने के लिए आपको Google Chromecast डिवाइस की जरूरत पढ़ेगी. इसके लिए आपको 1500 रुपये खर्च करना पढ़ेंगे.
– Chromecast का इस्तेमाल iphone मे भी किया जा सकता है.
– Chromecast के अलावा आप Roku2, Miracast Video Adapter का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Post a Comment