Mobile से TV कनेक्ट kaise करें ?

 Mobile  से TV कनेक्ट kaise  करें  ?


आजकल हर LED TV मे HDMI Port या USB port आता है. आपको बस एक USB Cable के जरिये अपने स्मार्टफोन को TV मे connect करना है और आपके Mobile की सारी चीजे TV मे चलने लगेगी. यहा आप मोबाइल के विडियो, गाने, चला सकते हैं. मोबाइल के App चलाने की सुविधा सिर्फ Smart TV मे होती है.

अगर आपके पास Android के अलावा Apple iphone है तो आपको apple के Digital av Adoptor का प्रयोग करना पड़ेगा. ये आपके iphone को टीवी के HDMI port से जोड़ देगा.


No comments

Powered by Blogger.