Header Ads

Mobile Se Blog Kaise Banaye? Blog Ko Design Kaise Kare ?

 Mobile Se Blog Kaise Banaye?

Mobile se blog kaise banaye

Mobile से blog Kaise banaye step-By-step Guide:-

1.सबसे पहले आपको chrome browser में  Blogger.com site open करनी है फिर आपके सामने create a new blog का option दिखेगा उस पर click कीजिये।

2.उसके बाद आपके सामने एक form ओपन होगा जिसमें आपको G-mail account और password डालकर login करना है।

3.login करने के बाद आपको side में create a blog लिखा दिखेगा उस पर click करके आपको अपने blog का नाम डालना है

4.Blog का नाम डालने के बात next पर click कीजिये। इसके बाद Blog का Url Address डालना है।

5.URl Address डालने के बाद नीचे "This url address is available" लिखा दिखे इसका मतलब यह url उपलब्ध हैं।

इस तरीके से आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है।

Blog Ko Design Kaise Kare

आपने अगर blog बनाया है। तो इतना काफी नही है आपको अपने blog को अट्रैक्टिव बनाना चाहिए जिससे कि user को आपकी साइट से अच्छा impresstion मिले। चुकी आप blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाते है तो उसमे आपको अपनी site को Design करना होगा जिससे आपकी site दिखने में अच्छी दिखे।

Blog Ko design kaise kare
ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आपको नीचे दो चीज़ों को करना है।

1.Use Premium Theme
2.Add Important Pages

1.Premium Theme

जब आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है तो आपको ब्लॉगर द्वारा default free theme मिलता है जो दिखने में कुछ खास नही होती हैं। इसलिए आपको इसे change करने के लिए Premium थीम लगाना चाहिए। नीचे मैंने कुछ ऐसी website है जहाँ से आप Free Premium थीम डाउनलोड कर सकते हैं।

2.Add Important Pages

आपने नई blog बनाई है तो आपको कुछ important जरूर add करनी चाहिए। जिससे आपके यूज़र्स का भी आपकी site में ट्रस्ट बना रहेगा और जब आप google एडसेंस के लिये apply करेंगे तो लिए ये pages बनाना जरूरी होता है। मैं About us , contact us , Privacy Policy Desclaimer। pages की बात कर रहा हु। इसे आपको अपने  साइट में बनाना जरूरी होता है।

No comments

Powered by Blogger.