Header Ads

Instagram followers कैसे बढ़ाएं - Instagram followers kaise badhaye

Instagram followers कैसे बढ़ाएं - Instagram followers kaise badhaye

instagram follower kaise badhaye

इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको बहुत से तरीके मिलते है इंटरनेट में लेकिन इनमें से कई fake follower होते है अब आप पूछेंगे की ये fake follower क्या होता है? कई ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप पेमेंट करके followers खरीद सकते है अपनी मर्ज़ी से 10 हजार 20 हजार या लाख भी मगर इनमे फेक फॉलोवर ज्यादा होते है आप उनकी id भी देखे तो आम इंसान के id से अलग होता है मतलब ये की वे एकाउंट उस कंपनी द्वारा बनाया गया होता है जिसे आपने follower के लिए पैसे दिए होते है वे सभी acoount नकली कंपनी द्वरा बनाया होता है और आप अगर पोस्ट डाल कर देखे तो उनमें भी आपको likes नही मिलेंगे जिनसे यह साबित होता है कि यह नकली फॉलोवर्स है| 

असली फॉलोवर वे होते है जो आपके पोस्ट या स्टोरी को लाइक करे तो अब लोगो को लगेगा कि हम असली followers कैसे ले ? पहली बात तो असली फॉलोवर आप खरीद नही सकते जिन्हें आपकी ID अच्छी लगेगी वे ही आपको फॉलो करेंगे। अब हम आपको बताते है कि Real follower कैसे ले इन तरीकों से- 

1)Instagram Profile full Setup:-

बहुत से लोग होते है जो इंस्टाग्राम में प्रोफाइल आधा ही बनते है जोकि गलत है आपको intagram के सारे प्रोसेस को पूरा करके account बनाना चाहिए। जिसमे आपको अपना अच्छा सा फोटो डालना होता है और bio का भी ऑप्शन होता है आपको अपने bio(अपने बारे में) को सजा कर लिखना चाहिए जिससे वह दिखने में आकर्षक दिखे जब भी कोई नया यूजर अपना ID बनाता है तो इंस्टाग्राम दूसरे लोगो को follow के लिए suggest करता है इसलिए आपको अपने acoount अच्छे से बनाना पड़ेगा। 

2) Follow Relative:- 

जी हाँ जब आप अपना एकाउंट बनाये तब अपने अपने आस पास और जितने रिलेटिव है फैमिली में हो या दोस्त उन्हें फॉलो करें क्योंकि फिर वे भी आपको follow करेंगे। 

3)Follow For Follow:- 

इंस्टाग्राम में यह भी होता है। follow for follower इसमे जो आपको फॉलो करता है उसे आप भी फॉलो करें चाहे वह कही का भी हो बहुत से लोग फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए एक दूसरे को फॉलो करते है। मतलब यह है कि आपको जो फॉलो करें उसे आप भी फॉलो कर दीजियेगा गा जिससे वो आपको unfollow नही करेगा।

4)Intresting Post करें:- 

अगर आप अच्छे पोस्ट करते है तो लोगो को आपकी पोस्ट जरूर पसंद आएगी जिससे कि वे आपको फॉलो कर सकते है इसी लिए आप इंस्टाग्राम के कोई भी बेकार पोस्ट न करे,आप अच्छे विचार धारक पोस्ट कर सकते है आप अपने अच्छे फ़ोटो को भी अपलोड कीजिये। 

5) Tranding Hastag का प्रयोग करे:- 

Hastag(#) का प्रयोग आपको अपने पोस्ट में करने चाहिए। आपको Hastag के बारे में पता ही होगा आप जब भी पोस्ट करते है तो Hastag लगा कर कीजियेगा अपना पोस्ट जिससे रिलेटेड है उससे जुड़ा Hastag लगाइये इससे आपके पोस्ट में likes और follower दोनो में फायदा होगा गूगल प्ले स्टोर में बहुत ऐप्प आपको मिल जाएंगे जो आपको बहुत से popular Hastag मिल जाएंगे। 

No comments

Powered by Blogger.