Header Ads

Free Blog Website Kaise Banaye Hindi ?

 

Free Blog Website Kaise Banaye Hindi ?


ब्लॉग क्या है ?


 

जब आप google में कोई क्वेरी सर्च करते है तो सर्च result में बहुत सारे ब्लॉग दिखाई पड़ते है. बड़े बड़े ब्लॉगर अपने knowledge को शेयर करके दूसरो की Help करते है और उस ब्लॉग से पैसा कमाते है.

दूसरे शब्दों में कहे तो ब्लॉग एक जगह है, जहा पर लोग अपने विचारो को व्यक्त करते है. डिज़ाइन में ब्लॉग वेबसाइट की तरह ही होती है. ब्लॉग नॉलेज का एक जरिया होता है. मान लो आपकी एक कंपनी है जिसमे आप प्रोडक्ट बनाते है और आपने अपनी कंपनी के लिए एक बढ़िया website भी बना ली है. लेकिन बाहरी दुनिया में आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने में ब्लॉग मदद करता है. आप उन प्रोडक्ट के details ब्लॉग के जरिये दूसरे लोगो के साथ शेयर करते है.

ब्लॉग उदाहरण

hindime.net, shoutmeloud.com और newsmeto.com ये कुछ बढ़िया ब्लॉग के उदाहरण है.

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप

अगर आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान है तो आप बहुत ही आसानी से अपना blog या website बना सकते है. हम आपको स्टेप वाइज बतायेगे और कैसे blogger पर अकाउंट create करना है.

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग अकाउंट कैसे बनाये

यह सर्विस आपको Google द्वारा फ्री में दी जाती है क्योंकि blogger भी गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free में blog बनाने के लिए बहुत Popular है। बड़े बड़े Blogger ने अपने blogging career की शुरुवात इसी प्लेटफ़ॉर्म से की है. आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शुरुवात कर सकते है। हम आपको अब ब्लॉग अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप बतायेगे. आप नीचे दिये गए स्टेप को Follow करे.

1. सबसे पहले आप google की वेबसाइट www.Blogger.com पर जाये

2. Blog Create करने के लिए sign up पर क्लिक करें.

blogger par free blog account kaise banaye

3. अपने Gmail account का ईमेल और पासवर्ड भरे.

4. अब आपको दो option नज़र आयेगे. एक Google+ Profile का और दूसरा Blogger Profile का आप दोनों में से किसी एक को select करे। इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें.

5. अपने blog का Title लिखे जैसे माना लो आपके blog का address www.blogginghelp12.blogspot.com है तो आप यहाँ पर अपने Title में Blogging Help लिखे और Next पर क्लिक करे.

blogger par free blog account kaise banaye

6. अपने blog का address लिखे जैसे www.blogginghelp12.blogspot.com यह address अपने blog के title के आधार पर बनाये अगर यह address available होगा तो नीचे आपको “This Blog address is available” का मैसेज दिखाई देगा. अब Save option पर क्लिक करे. नीचे स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है.

blogger par free blog account kaise banaye

7. आप अपने ब्लॉग के लिए Theme का चयन करे और उसे select करे. बाद में आप अपने ब्लॉग का थीम change कर सकते है और कस्टम थीम डाउनलोड करके भी लगा सकते है.

8. Save option पर क्लिक करते ही blogger का डैशबोर्ड open हो जायेगा और आपका blog अब बनकर तैयार हो चुका है.

Blogger के Blog को Professional Blog कैसे बनाये

Blogger के blog को प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए उसके लुक में कुछ changes करने पड़ते है जिससे वह दिखने में अच्छा और प्रोफेशनल लगे आप ये स्टेप को follow करके अपने blogger के ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक दे सकते है.

  1. सबसे पहले अपने blogger के blog के लिए एक अच्छी Responsive Template Theme डाउनलोड करे.
  2. अपने blog के लिए Logo और Favicon का डिज़ाइन करे.
  3. blog का Nagivation System को आसान बनाये
  4. blog में facebook, whatsapp, twitter और pinterest जैसे social sharing बटन लगाये.
  5. blog पोस्ट को categories के आधार पर बनाये.

ब्लॉग कैसे लिखे

ब्लॉग लेखन करने के लिए आपको blogger के डैशबोर्ड पर + NEW POST पर क्लिक करके आप ब्लॉग लिख सकते है blog पोस्ट लिखने के लिए ये स्टेप Follow करे.

  1. अपने Blog Post का Title लिखे.
  2. अब अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए आर्टिकल लिखे.
  3. दाये तरफ पोस्ट सेटिंग पर जाके अपने पोस्ट के लिए Labels, Permalink और Search Description को निर्धारित करे.
  4. Labels में आप अपने पोस्ट title से related शब्दों को लिखे जैसे आपका post title “ब्लॉग कैसे लिखे” है तो आप Labels में blog, blogger और ब्लॉग लेखन जैसे शब्द लिख सकते है.
  5. Permalink में ब्लॉग पोस्ट का URL लिखा जाता है जैसे blog-kaise-likhe.html है.
  6. Search Description में अपने आर्टिकल के बारे में कुछ शब्दों को लिखना होता है जिससे सर्च इंजन और विजिटर को समझने में आसानी हो कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक के बारे में है.
  7. Preview पर क्लिक करके अपने पोस्ट को देख सकते है कि पब्लिश करने के बाद कैसा दिखाई देगा.
  8. अब पब्लिश बटन पर क्लिक करे.

No comments

Powered by Blogger.