Header Ads

Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या होता है

 Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या होता है

Credit Card Kya Hai

दोस्तों आजकल कैशलेस इंडिया मुहीम चल रही है| जिसका उद्देश्य भारत को कैशलेस बनाना है, मतलब की कही भी पेमेंट करनी हो तो हम डायरेक्टली पैसे अपने बैंक अकाउंट से सामने वाले के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे| यह बहुत ही आसान और सुरक्षित है|

इसके लिए हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध है| डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड उन्ही विकल्पों में से है| आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका उपयोग क्यों करते है| डेबिट कार्ड के बारे में हम पिछले पोस्ट में बता चुके है अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो निचे दिए लिंक पे क्लिक करके पहले उसे पढ़ ले|


तो चलिए आज हमलोग सीखते है की Credit Card Kya Hota HaiCredit Card kis kaam aata Hai और Credit Card Ko Kyu Use Karte HaiDebit And Credit Card Me kya Antar Hota Hai ये सब जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

Credit Card Kya Hai
Credit Card Kya Hota Hai
क्रेडिट कार्ड भी डेबिट  कार्ड की ही तरह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसे बैंक Issue करता है| यह भी डेबिट कार्ड की ही तरह  ऑनलाइन पेमेंट करने के काम आता है| परन्तु डेबिट कार्ड में हम उन पैसो को यूज करते है जो हमारे बैंक अकाउंट में पहले से जामा है जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हम एक तरीके से बैंक से पैसे लोन के रूप में लेके यूज करते है जिसे की हमको बाद में बैंक को चुकाना पड़ता है|

डेबिट कार्ड में हम उतने ही पैसो को यूज कर सकते है जितना की हमारे बैंक अकाउंट में जामा है जबकि क्रेडिट कार्ड में पैसे खर्च करने की एक लिमिट होती है जिसे बैंक इशू करते वक्त यूजर का इनकम देख के तय करता है|

ज्यादातर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के जरिये खर्च किये हुए अमाउंट को चुकाने के लिए 15 दिनों का टाइम देते है इस बिच उस अमाउंट पे कोई ब्याज नहीं लगता है परन्तु 15 दिनों के बाद आपको उस अमाउंट के लिए 40% से 46% तक का ब्याज प्रति साल से हिसाब से चुकाना पर सकता है|

No comments

Powered by Blogger.