Header Ads

Blogger में free blog website कैसे बनाये ? How to create free blog in blogger?

Blogger में free blog website कैसे बनाये ? How to create free blog in blogger?

Blogger में free website blog कैसे बनाये ? How to create free blog in blogger?




हाई फ्रेंड्स आज हमलोग जानने वाले है blogger me free blog kaise banaye?

आज के date में website की demand बहूत तेज़ी से बढ़ रही है।

Maximum लोग आज Internet के साथ जुड़ रहे है और मार्किट में लाखो website बन रही।लोग आने विचारो ओर buisness को online कर रहे है।

पहले website बनाने के लिए बहुत सारे coding knowledge की जरूरत पड़ती थी । लेकिन आज website बनाना बहुत आसान हो गया है without coding knowledge website bana sakte hai आपको online लाखो वेबसाइट मिल जाएगी। 


जिसमेसे एक गूगल की website है blogger यहां से आप आसानी से एक website बना सकते है वो life टाइम free।


यह जानने से पहले जानना जरूरी है कि blog website क्या है?ओर blog से क्या फायदा होता है?

(What is blog?What are the benefits of blog?) 


ब्लॉग एक गूगल का प्रोडक्ट्स है यह blogger free service है। blog से internet में अपने एक्सपीरिएंस शेयर कर सकते हो ।जैसे कि आप जानते ही होंगे आज हर सवाल का जवाब लोग google में search करता है अगर आप google में सर्च करते है blog कैसे बनाये? तो गूगल के search लिस्ट में लाखों website आ जाएंगे जहा से आप information ले सकते है। जिस मेसे maximum ब्लॉग होते है जो internet में information provide करते है।

तो आप भी गूगल से free में blog बनाकर लाखो लोगो को अपनी experience helpful content लिख कर लोगो को सहायता कर सकते है और online लाखो पैसे कमा सकते है। ब्लॉग दिखने में वेबसाइट जैसे लगता है लेकिन वेबसाइट किसी service provide के लिए होता और ब्लॉग में information पाते है।




आशा करता हूँ कि में आपको ब्लॉग क्या है ? समझा पाया तो चलिए शुरू करते है कि google में फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है?

सबसे पहले google में ब्लॉग बनने के लिए हमे गूगल में gmail account बनाना होगा ।
Gmail account बनाने के बाद हम www.blogger.com में जाना होगा वहां आपको create blog का option milega उसमे जाना है इसके बाद आपको एक domain choose करना होगा blogger में आप ब्लोग बनाओगे तो आपको free domain blogspot.com Domain मिलगे। आप अपना मनपसंद Domain का चुनाव करेंगे।
अछि तरह से समझने के लिए step by step follow करेंगे।






step 1 .....पहले blog का TITLE देंगे।
for example-- Technology friends.




Step 2 ..... अपना मनपसंद  Url Domain का चुनाव करेंगे ।
for example-- Technologyfriends.blogspot.com




Step 3...... अपने blog का themes को select करना है और create blog में click करना है। 


आपका blog बन जायेगा अब आप post वाले ऑप्शन में जाकर अपना पोस्ट लिख कर publish वाले botton में click कर देंगे।




ब्लॉगिंग के कुछ रूल्स follow करने होंगे अगर आपको एक successful blogger बनना है।

                           1. Discipline होना होगा :-
जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे है ,अगर आपको bloging में success पाना है आपको कम से कम दिन में 4 घंटे देना होगा ।
बहुत सारे लोग सोचते है कि ब्लॉगिंग करके रातो रात लाखो इनकम शुरू हो जाएगा लेकिन ऐसा नही होता है। काम आपको हर जगह करना होता है यह भी करना होगा।बिना मेहनत के success नही मिलता है।

                       2.Update होना होगा all time :-
आपको blogging में अगर career बनना है तो आपको समय के साथ अपडेट होना होगा। आप जिस टॉपिक के बारे में blog बना रहे है उस टॉपिक का update न्यूज़ सबसे पहले आपके ब्लॉग में पोस्ट करना चाहिए।
इससे आपके ब्लॉग के हाई ट्रैफिक आ सकता है और लोग आपके ब्लॉग को subscribe भी करेंगे। क्योंकि लोगो को अपडेट न्यूज़ या फिर ideas कुछ भी जहा से मिलता लोग उन्ही ब्लॉग वेबसाइट या फिर न्यूज़ चैनल को पसंद करते है।इसलिए आपको अपडेट होना बहुत जरूरी है।

                           3.Passions से काम करना है :-
Blogging करने के लिए आपको कोई टारगेट नही मिलता रेगुरल आफिस की तरह इसलिए बहुत सारे लोग blogging शुरुआती दौर में continuously काम करते है 1 या 2 महीने बाद जब ब्लॉग में traffic नही आता तो छोड़ देते है और फिर 1 हफ्ते बाद फिर से ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते है ऐसे करने आप blogging में कभी success नही हो सकते है।जितने भी successful blogger है वो लोग बहुत passion से काम करते है।तो अगर आपको blog को successful बनाने के लिए passionate होना होगा।

                               4.Punctual होना होगा :- 
वैसे तो blogging करने के लिए कोई fixed टाइम नही होता है।आप कभी भी कर सकते है लेकिन एक professional blogger होने के लिए आपको दिन में कम से कम 4-5 घंटे देना होगा।क्योंकि आप अपने काम को लेकर Punctual रहते है तो वो जरूर success होता है और जल्दी से ब्लॉग में quality content को publish कर सकते है।

                            5.Regular होना होगा :-
आपको एक passionate ब्लॉगर होने के लिए regular होना बहुत जरुरी है । रेगुरल पोस्ट पब्लिश कर पाए तो बहुत अच्छा है लेकिन आपको कोशिश करना होगा कि रेगुरल पोस्ट लिखने के लिए।किसी भी काम को अगर आपके regular way में करते है तो आप उस काम मे expert होने लगते है।आपका experience generate करेगा इस फील्ड में ओर आप  visitor भी आपके blog को पसंद करेगा और friends को भी शेयर करेगा  जिससे  आपके blog की पॉपुरालिट बरेंगी।


यह सभी steps को अगर follow करेंगे तो आप भी आने वाले समय मे एक successful blogger बन सकते है

No comments

Powered by Blogger.