Blog Kya Hai-ब्लॉग क्या है ?
Blog Kya Hai-ब्लॉग क्या है ?
Credit ::: https://hindiground1.blogspot.com/
सबसे पहले blog के बारे में basic जानकारी जान लेते है कि blog kya hota hai। ब्लॉग एक तरह का website होता है जिसमे जानकारी भरे लेख होते है। उन सभी वेबसाइटो को blog कहते है जिसमे आपको किसी विषय पर जानकारी मिलती है। जैसे आपने search किया "Blog Kaise Banaye" इस पर आपको बहुत से आर्टिकल मिलें। उनमे से एक मेरे द्वारा लिखा ये आर्टिकल भी है। क्योकि मैं भी लोगो को बहुत से विषय की जानकारी देता हूं इसलिए यह मेरा blog है।Blog internet में book store की तरह होता है। जिसमे कई आर्टिकल होते है सभी blog का कोई मालिक होता है जो उस blog में articles लिखता है। blog में आप अपने product की जानकारी भी दे सकते है। जैसे आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी जानकारी लोगो को आप अपने blog में दे सकते है।
Post a Comment