Honor 9x pro review, price and specification in hindi ? हॉनर 9x प्रो रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी ?

 

Honor 9x pro review, price and  specification in hindi ?

हॉनर 9x प्रो  रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी?



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका wonderful-tech.blogspot. com ब्लॉग में। आज हम आपके लिए लेकर आये है, एक शानदार ,जानदार जबरदस्त स्मार्टफोन का रिव्यु। इस फोन का नाम है honor 9x pro. दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं। इस स्मार्टफोन के बॉक्स एक्सेसरीज के बारे में, तो honor 9x pro के बॉक्स में आपको honor 9x pro हैंडसेट, पावर एडेप्टर, सिम अजेक्टर टूल, बैक कवर, वारंटी कार्ड तथा यूजर गाइड मिलती है। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत ही लाजबाब है। इस स्मार्टफोन की इस समय फ्लिपकार्ट पर कीमत 17999rs है। चलिये जानते हैं इस स्मार्टफोन के  स्पेसिफिकेशन , फ़ीचर्स तथा डिज़ाइन के बारे में।

Design and display of honor 9x pro



डिज़ाइन और डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको बता दे हॉनर ने इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही शानदार डिज़ाइन दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको  6.59 इंच ,16.74 cm का बड़ा डिस्प्ले दिया है। जिसका रेसोलुशन 2340*1080 पिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में आपको सिंपल डिज़ाइन में डिस्प्ले दिया गया है। तथा फ्रंट सेल्फी कैमरा को फोन के ऊपरी भाग में popup में सेट किया गया है। बैक साइड में आपको तीन रियर कैमरा दिए गए हैं जिसके नीचे आपको led फ्लैश लाइट दी गयी है। कंपनी ने  इस फोन के बैक साइड का डिज़ाइन बहुत ही शानदार दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको राइट साइड में आपको power key तथा उसके ऊपर आपको volume
Keys दी गयी है।  इस स्मार्टफोन में  आपके लिए  power key में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन  के left साइड में आपको सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है,जिसमे आप दो सिम तथा एक sdकार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के नीचे के हिस्से में आपको  एक माइक्रोफोन, 3.5mm जैक तथा चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर दिया गया है।

Honor 9x pro specification and features

Software and proccessor

इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा software तथा proccessor मिलजाता है। इस स्मार्टफोन में आपको kirin 810 octacore proccessor दिया जाता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिये बहुत अच्छा है। इस स्मार्टफोन में आप हैवी गेम्स खेल सकते हैं। और नार्मल use के लिए ये स्मार्टफोन बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। 

Bettery and backup

इस स्मार्टफोन में कीमत के मुताबिक bettery छोटी दी गयी है। इस स्मार्टफोन में आपको 4000 mAh की bettery मिलती है। जो आपको लगभग नॉर्मल use में 1 दिन का बैकअप दे सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको फ़ास्टचार्जर नही मिलता है। इस फोन के साथ आपको 10w का चार्जर मिलता है।

Camera performance

इस स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरा quality देखने को मिलती है। इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का  फ्रंट सेल्फी कैमरा 
मिलता है। जो कि आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। अगर 
रियर कैमरे की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 48मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर सेंसर कैमरा तथा 8 और 2 मेगापिक्सेल के अन्य दो
सेंसर कैमरा मिलते हैं।

No comments

Powered by Blogger.